जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी बचकर भाग गए हैं. तीनों फरार आतंकी हिज्बुल के हैं. फरार आतंकियों में हिज्बुल का टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम भी है.
इससे पहले सुरक्षाबलों को शोपियां के लड्डी इमामसाहब गांव में तीन आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया था.
इससे पहले शनिवार को बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद आतंकियों की तलाशी के लिए एक अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों के इसी अभियान के दौरान बांदीपोरा जिले के डन्ना में आतंकियों से मुठभेड़ हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बता दें कि बुधवार को भी आतंकियों ने शोपियां में एक बड़ा हमला किया था. इस हमले में पुलिस के चार जवान शहीद हो गए थे.
वहीं शुक्रवार को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में पुलिसवालों के 10 परिजनों को अगवा कर लिया था. हालांकि शुक्रवार शाम सभी को रिहा कर दिया गया. आतंकी संगठन हिज्बुल की ओर से बदले में उसके रिश्तेदारों को छोड़ने की मांग की गई.
अशरफ वानी / देवांग दुबे गौतम