J-K: कविंदर गुप्ता होंगे डिप्टी CM, कहा- कठुआ केस में मिलेगा इंसाफ

जम्मू-कश्मीर के नए उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद कविंदर गुप्ता ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता कठुआ कांड की पीड़ित बच्ची और उनके परिजनों को न्याय दिलाना है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के नए उप मुख्यमंत्री होंगे कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर के नए उप मुख्यमंत्री होंगे कविंदर गुप्ता

अश्विनी कुमार / अशरफ वानी / राम कृष्ण

  • श्रीनगर,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

जम्मू-कश्मीर में बड़ा राजनीतिक फेरबदल हो गया है. निर्मल सिंह की जगह कविंदर गुप्ता को सूबे का नया उप मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया है. वह सोमवार दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कविंदर गुप्ता को संघ का करीबी माना जाता है. सूबे के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद कविंदर गुप्ता ने आजतक से बातचीत की.

Advertisement

इस दौरान गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कठुआ कांड की पीड़ित बच्ची और उनके परिजनों को न्याय दिलाना है. मालूम हो कठुआ कांड के बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया था. पीडीपी के साथ बीजेपी के रिश्ते भी तल्ख हुए. बीजेपी के मंत्रियों को महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा तक देना पड़ा था. कठुआ कांड के बाद बीजेपी का यह कदम डैमेज कंट्रोल की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, ''पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है. मैं उसे कायम रखने की पूरी कोशिश करूंगा. जो कठुआ में कांड हुआ है, उसमें न्याय दिलाने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे.'' पीडीपी के साथ तालमेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीडीपी के साथ रिश्ते बेहतर बनाने की कोशिश की करेंगे. साथ ही गठबंधन सरकार में सभी को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे.

Advertisement

कविंदर गुप्ता ने कहा, ''हम पूरे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख रीजन को साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे और सबके बराबर विकास के लिए काम करेंगे.'' जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के मसले से जुड़े सवाल पर कविंदर गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय का जो भी कदम होगा, हम उसे आगे लेकर जाएंगे.

जब उनसे पूछा गया कि कठुआ कांड मामले में उनके विधायक सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मामले में पीड़ित बच्ची और उसके परिजनों को न्याय मिलना चाहिए. मामले में केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वो सही है.

सूत्रों के मुताबिक निर्मल सिंह को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसके अलावा महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, शक्ति परिहार, राजीव जसरोतिया, मन्याल और रविंदर रैना को शामिल किए जाने की चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement