जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमला, सैनिक जख्मी

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड फटने से अर्धसैनिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया, जबकि रविवार शाम नेशनल कांफ्रेंस (NC) के एक नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया.

Advertisement
Google Map Google Map

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड फटने से अर्धसैनिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया, जबकि रविवार शाम नेशनल कांफ्रेंस (NC) के एक नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया.

पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा जिले के त्राल कस्बे में एक हायर सेकेंड्री स्कूल पर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंक दिया, जिसके फटने से आरके रजक नाम का जवान घायल हो गया. इसी बीच, श्रीनगर के सफकादल इलाके के नाउपोरा में NC के प्रखंड अध्यक्ष के घर पर एक पेट्रोल बम फेंका गया.

Advertisement

त्राल में ही पांच दिसंबर को आतंकवादियों द्वारा एक बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले में दो नागरिक मारे गए थे, जबकि 10 अन्य घायल हो गए थे.

गौरतलब है कि राज्य में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के तहत पुलवामा जिले में नौ दिसंबर को मतदान होने हैं, जबकि श्रीनगर में 14 दिसंबर को मतदान होगा.

---इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement