J-K: पुलवामा जैसी बड़ी वारदात की फिराक में था आतंकी, सुरक्षा बलों ने किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है, जबकि उसका एक साथी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा. ये आतंकी पुलवामा की तरह एक बार फिर से सुरक्षा बलों के काफिले पर बड़े हमले की तैयारी में थे.

Advertisement
बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई और क्रालपोरा इलाके में कुछ आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक आतंकी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा. आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है. सुरक्षा  बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जमकर फायरिंग हुई.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने बडगाम मुठभेड़ में जिस आतंकी को मार गिराया है, वह अपने साथियों के साथ पुलवामा की तरह बड़े आतंकी हमले की फिराक में था. वह आतंकी अपने साथियों के साथ समय के इंतजार में था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने बडगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि इसका एक साथी फरार हो गया है. अब सुरक्षा बलों को फरार हुए आतंकी और उसके साथियों की तलाश है. माना जा रहा है कि ये दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे. इनके पास से भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद हुआ है. इसको सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

आपको बता दें कि घाटी में सुरक्षा बल आतंकवादियों का लगातार सफाया कर रहे हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इसके तहत इस साल 16 जून तक सुरक्षा बल 113 आतंकियों को ढेर कर चुके हैं . इस बीच 18 नागरिकों की भी मौत हुई है. हाल ही में इसकी जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने लोकसभा में दी थी.

Advertisement

उन्होंने लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों में बताया कि साल 2018 में सुरक्षा बलों ने 257 आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी पाई थी. इसके अलावा 2017 में 213 और  2016 में 150 आतंकियों मार गिराया गया यानी बीते 3 साल में 733 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बल प्रभावी और निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं. सुरक्षा बल उन व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं, जो आतंकवादियों को समर्थन देते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का विरोध करते हैं.

पिछले कुछ समय में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन के कमांडरों को भी मार गिराने में कामयाबी पाई है. 23 मई को सुरक्षा बलों ने आतंकी जाकिर मूसा को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. जाकिर मूसा को कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था. मूसा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व कमांडर था.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement