जामिया में पटौदी कॉम्प्लेक्स और विरेंदर सहवाग पवेलियन का अनावरण करेंगी शर्मिला टैगोर

पटौदी को 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र / अहमद अजीम

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम बदलकर 'नवाब मंसूर अली खान पटौदी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स' करने का फैसला लिया है. शनिवार को पटौदी की पत्नी शर्मिला टैगोर एक कार्यक्रम में इसका अनावरण करेंगी.

बताया जा रहा है कि मौके पर शर्मिला टैगोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'विरेंदर सहवाग पवेलियन' का भी उद्घाटन करेंगी. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विरेंदर सहवाग भी मौजूद रहेंगे. वह जामिया के पूर्व छात्र भी हैं. कार्यक्रम में जामिया के वीसी प्रो. तलत अहमद, फैकल्टी डीन, विभागाध्यक्ष और छात्र भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

बता दें कि पटौदी को 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. उन्हें साल 1968 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था. उन्होंने 1961 से 1975 के बीच टीम इंडिया के लिए खेला. उन्होंने टेस्ट मैंच में इंग्लैंड के खिलाफ 1961 में शुरुआत की थी. वहीं, विरेंदर सहवाग ने 1999 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से शुरुआत की और साल 2001 में टेस्ट क्रिकेट टीम से जुड़े. उन्होंने जामिया से ग्रेजुएशन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement