जामिया फायरिंग: अनुराग ठाकुर पर बरसे ओवैसी, PM से बोले- कपड़ों से पहचानिए!

जामिया इलाके में गुरुवार को एक शख्स ने खुलेआम फायरिंग की. नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मार्च निकालने से पहले जब छात्र एकजुट हो रहे थे, तभी एक शख्स ने वहां खुलेआम पिस्तौल लहराई.

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो: फेसबुक प्रोफाइल) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो: फेसबुक प्रोफाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

  • दिल्ली के जामिया में खुलेआम फायरिंग
  • ओवैसी ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना
  • पीएम मोदी से भी ट्वीट में पूछे सवाल

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मार्च से पहले फायरिंग हुई. एक शख्स ने खुले आम पिस्तौल लहराई और फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब भारतीय जनता पार्टी पर सवाल किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर लिखा है कि अब कपड़ों से पहचानिए.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना के बाद गुरुवार को ट्वीट किया और लिखा कि अनुराग ठाकुर जैसे लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने देश में इतनी हिंसा पैदा कर दी है कि एक आतंकी खुलेआम छात्र पर गोली चला रहा है और पुलिस खड़ी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इसे कपड़ों से पहचानिए.

AIMIM प्रमुख ने इस दौरान दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े किए. ओवैसी ने लिखा कि जो बहादुरी आपने जामिया में दिखाई थी उसका क्या हुआ. अगर असहाय दर्शक का कोई अवॉर्ड मिले तो दिल्ली पुलिस को ही मिलेगा. क्या आप बता सकते हैं कि ये बैरिकेड पार कर कैसे गया?

इसे पढ़ें... जामिया में पुलिस के सामने पिस्तौल लहराकर युवक ने की फायरिंग

ओवैसी ने इस घटना पर निशाना साधते हुए लिखा कि अब पूरा मामला गोडसे बनाम गांधी-अंबेडकर-नेहरू के देश का हो गया है. लोगों को चुनना है.

Advertisement

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट का सीधा निशाना बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के उस बयान पर है जो विवादों में है. अनुराग ठाकुर ने अपने एक भाषण में नारे लगवाए थे, ‘देश के गद्दारों को...गोली मारो...’, चुनाव आयोग ने इस बयान पर एक्शन लेते हुए उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे तक का बैन लगाया है.

‘वो आया..गोली चलाकर बोला...ये लो आजादी’, चश्मदीद ने बताया- जामिया में क्या हुआ

बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर आज नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मार्च निकाला जाना था. ये मार्च जामिया से शुरू होकर राजघाट तक जाना था. लेकिन उसी से पहले ये बवाल हो गया. गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस इस पूरी घटना की पहचान कर रही है.

अचानक गोली चलने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, "युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई. उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है. युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया, उससे पूछताछ की जा रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement