दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र पाने में जामिया सबसे आगे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों में खोले जा रहे हैं कौशल केंद्र. जामिया मिल्लिया इस्लामिया इस मामले में रहा अव्वल. इसी के मद्देनजर खोले दो बेहतरीन लैब...

Advertisement
Jamia Skill Centre Jamia Skill Centre

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को हरी झंडी देते हुए कहा था कि अगर चीन दुनिया का विनिर्माण कारखाना है तो भारत को दुनिया के ‘मानव संसाधन के केंद्र’ के रूप में उभरना चाहिए. सरकार ने ‘गरीबी के खिलाफ लड़ाई’ के तहत यह अभियान शुरू किया है. यह हमारा लक्ष्य होना चाहिए और हमें इस पर जोर देना चाहिए. प्रधानमंत्री के इसी सपने को साकार करने के लिए देश के विश्वविद्यालयों में कौशल केंद्र खोले जा रहे हैं.

जामिया ने मारी बाजी...
केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली ने इसी मामले में बाजी मारी है. जामिया में 2 कोर्सेज फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट में चल रहे हैं जबकि बीए वोकेशनल इन सोलर एनर्जी के नाम से एक कोर्स फिजिक्स डिपार्टमेंट और डिप्लोमा इन रेफ्रिजरेशन एंड एयर-कंडीशनिंग नाम से एक कोर्स यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में चल रहा है.

फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट के कौशल केंद्र में बीए वोकेशनल इन मेडिकल लैब साइंस और बीए वोकेशनल इन इलेक्ट्रोफिजियोलोजी कोर्स चल रहे हैं. लैब टेक्निशियन और ईईजी, ईएमजी, ईसीजी टेक्निशियन इस कौशल केंद्र से तैयार होंगे. इनकी बाजार में काफी मांग है.

कम लागत में तैयार हुए बेहतरीन लैब...
इन दोनों कोर्सेज के लिए बेहद कम लागत में बेहतरीन लैब तैयार किए गए हैं. इनका उद्घाटन मंगलवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव जसपाल संधू ने किया. वे इस बात से बेहद खुश थे की आमतौर पर 20-25 लाख में तैयार होने वाली लैब को जामिया ने महज 5 लाख में तैयार करवा दिया.

जामिया के फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट स्थित कौशल केंद्र के ऑनरेरी डायरेक्टर डॉक्टर एजाज हुसैन के मुताबिक, "पहले से मौजूद आधारभूत सुविधाओं को हमने रेनोवेट कर पूरी नई लैब बनवा दी. आम जनता का काफी पैसा उन्होंने इस तरह बचाया." कौशल केंद्र में चलने वाले वोकेशनल कोर्सेज की खासियत ये है कि ये मल्टीपल एंट्री और एग्जिट प्रोग्राम हैं. यानी अगर कोई एक साल में कोर्स छोड़ देता है तो उसे डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेगा, जो 2 साल में छोड़ देगा उसे एडवांस डिप्लोमा और जो 3 साल पढ़ेगा उसे स्नातक की डिग्री मिलेगी. इसी तरह डिप्लोमा किये हुए छात्र को एडवांस डिप्लोमा या स्नातक के कोर्स में दाखिला मिल सकता है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उपकुलपति प्रोफेसर तलत अहमद के मुताबिक, "इन कौशल केंद्र में आने वाले बच्चे बेहद गरीब परिवारों से आते हैं. इससे पहले वो कोई खास शिक्षा नहीं ले रहे थे. दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र की वजह से इन बच्चों को अपनी ज़िन्दगी संवारने का सुनहरा मौका मिला है. साथ ही उन्हें एक केंद्रीय विश्विद्यालय में पढ़ने का मौका मिल रहा है."

यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह सपनों का सफर है...
इन कौशल केंद्र पर सरकार काफी रकम खर्च कर रही है ताकि ये योजना कामयाब हो सके. जामिया के कौशल केंद्र में पढ़ने वाले छात्र संतोष ठाकुर के मुताबिक, "इतनी कम लागत में उन्हें इतनी अच्छी शिक्षा और सुविधाएं नहीं मिल सकती थीं." वहीं उत्तर प्रदेश के स्योहारा से जामिया पढ़ने आए अदनान चौधरी के लिए इस कौशल केंद्र में पढ़ना एक सपने के सच होने जैसा है. वे कहते हैं कि यदि ऐसी किसी योजना की शुरुआत न होती तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ना एक ख्वाब ही रह जाता.

प्रधानमंत्री यह भी कहते हैं कि किसी भी देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कौशल और ज्ञान दो प्रेरक बल होते हैं. दुनिया के मौजूदा माहौल में चुनौतियों का सामना करने में वो देश आगे हैं जिन्होंने कौशल का उच्च स्तर हासिल कर लिया हो. हमारे पास 60.5 करोड़ लोग 25 वर्ष से कम आयु के हैं. रोजगार के लिए उपयुक्त कौशल प्राप्त करके ये युवा परिवर्तन के प्रतिनिधि हो सकते हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement