जैसलमेर में भारत-PAK बॉर्डर पर मिले 4 एंटी टैंक माइंस, जांच में जुटी BSF

लोंगेवाला 1965  और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध क्षेत्र रहा है. ओएनजीसी के मजदूरों ने एंटी टैंक माइंस को बाहर निकाला.

Advertisement
एंटी टैंक माइंस (फोटो-विमल भाटिया) एंटी टैंक माइंस (फोटो-विमल भाटिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

  • ओएनजीसी के मजदूरों ने माइंस बाहर निकाला
  • बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच शुरू

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद हुए हैं. लोंगेवाला में ओएनजीसी के तेल और गैस खोज के दौरान टैंक माइंस मिले हैं. लोंगेवाला 1965  और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध क्षेत्र रहा है. ओएनजीसी के मजदूरों ने एंटी टैंक माइंस बाहर निकाला. बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

उधर नवंबर महीने में राजस्थान के जैसलमेर सेक्टर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया था. अभ्यास में टी-90 टैंक के मूवमेंट के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.

रक्षा प्रवक्ता सोंबित घोष ने बताया कि सेना की ओर से टैंकों के अभ्यास के दौरान लोडिंग के दौरान एक जवान की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

इससे पहले भी राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान टी-90 टैंक का बैरल अक्टूबर महीने में फट गया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. जवान की शहादत के बाद सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे.(इनपुट/विमल भाटिया)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement