गोवा: जेल में चाकूबाजी, कैदी की मौत

गोवा की कोलवेल जेल में मंगलवार को एक कैदी ने अश्पाक बेंगरे नामक दूसरे कैदी पर उस वक्त हमला कर दिया, जब उसे अदालत ले जाया जा रहा था. इस हमले में कैदी की मौत हो गई. अश्पाक के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या, मारपीट और नशीले पदार्थो का कारोबार करने का आरोप था.

Advertisement
गोवा की कोलवेल जेल की घटना गोवा की कोलवेल जेल की घटना

मुकेश कुमार / IANS

  • पणजी,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

गोवा की कोलवेल जेल में मंगलवार को एक कैदी ने अश्पाक बेंगरे नामक दूसरे कैदी पर उस वक्त हमला कर दिया, जब उसे अदालत ले जाया जा रहा था. इस हमले में कैदी की मौत हो गई. अश्पाक के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या, मारपीट और नशीले पदार्थो का कारोबार करने का आरोप था.

जेल महानिरीक्षक एल्विस गोम्स ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे हिस्ट्रीशीटर अश्पाक पर दूसरे कैदी ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने विधानसभा में कहा कि एक उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट को हत्या की जांच करने का आदेश दिया गया है. विपक्ष के विधायक विजय सरदेसाई ने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि कानून व्यवस्था न केवल गोवा की सड़कों, बल्कि जेलों में भी विफल है.

विजय सरदेसाई ने कहा कि हमने ऐसे हालात फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की 'गंगाजल' जैसी फिल्मों में देखे हैं. गोवा में लोग सड़कों और जेलों में भी सुरक्षित नहीं हैं. राज्य सरकार कानून-व्यवस्था की मजबूती को सुनिश्चित करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement