जेल अधिकारियों ने तरुण तेजपाल की कोठरी से मोबाइल फोन जब्त किया

वास्को के पास स्थित सादा उप-जेल से जेल अधिकारियों ने 9 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें से एक तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की कोठरी से मिला.

Advertisement
तरुण तेजपाल (फाइल फोटो) तरुण तेजपाल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पणजी,
  • 24 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

वास्को के पास स्थित सादा उप-जेल से जेल अधिकारियों ने 9 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें से एक तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की कोठरी से मिला.

सहायक जिलाधिकारी गौरिश शंख्वल्कर ने संवाददाताओं को बताया कि सादा उप-जेल में सुबह औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा, ‘हमें 9 मोबाइल फोन मिले, उनमें से एक तेजपाल की कोठरी से बरामद हुआ.’

Advertisement

हालांकि जेल अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या मोबाइल फोन तेजपाल के पास था. उन्होंने यह नहीं बताया कि तेजपाल के साथ कोठरी में और कौन हैं. शंख्वल्कर ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिससे सच सामने आ जाएगा.

गौरतलब है कि जूनियर सहयोगी से बलात्कार करने के आरोप में तेजपाल सादा उप-जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर 4 मार्च को बंबई हाईकोर्ट की गोवा पीठ में सुनवाई होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement