सबसे ज्यादा रणजी मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बने जयदेव शाह

सौराष्ट्र के जयदेव शाह रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने हरियाणा के रविंदर चड्ढा का रिकाॅर्ड तोड़ा.

Advertisement
जयदेव शाह (फाइल फोटो) जयदेव शाह (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

सौराष्ट्र के जयदेव शाह रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने हरियाणा के रविंदर चड्ढा का रिकाॅर्ड तोड़ा.

सबसे ज्यादा रणजी मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के अधिकारी के अनुसार 32 वर्षीय शाह ने अब तक रणजी ट्रॉफी में 100 मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने 88 में कप्तानी की है. इनमें हिमाचल प्रदेश के खिलाफ राजकोट में खेला जा रहा ग्रुप सी का मैच भी शामिल है.

Advertisement

इससे पहले का रिकॉर्ड 83 मैचों में कप्तानी का था जो हरियाणा के रविंदर चड्ढा ने बनाया था. वह 1970-71 से 1987-88 तक हरियाणा की तरफ से खेले थे. चड्ढा ने एम एल जयसिम्हा का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 76 रणजी मैचों में कप्तानी की थी. शाह की कप्तानी में सौराष्ट्र ने अब तक 27 मैच जीते और 20 हारे जबकि 41 मैच ड्रॉ रहे. जयदेव भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव निरंजन शाह के पुत्र हैं जो पिछले चार दशक से एससीए के सचिव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement