आईपीएल-10 के लिए महज चार दिन शेष हैं. अब खबर यह आई है कि रवींद्र जडेजा और उमेश यादव भी फिट नहीं हैं. दोनों अपनी-अपनी टीमों की ओर से शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
कौन करेगा RCB की कप्तानी, विराट के बाद डिविलियर्स भी चोटिल
बीसीसीआई ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि जडेजा और उमेश को चोट से उबरने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे. रवींद्र जडेजा गुजरात लायंस की ओर से खलते हैं, जबकि उमेश यादव कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में हैं.
क्यों हुआ अश्विन को 'SPORTS हर्निया', जानिए क्या है असली वजह
अपनी फिरकी के जरिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सर्वाधिक 25 विकेट बटोरने वाले जडेजा को उंगली में परेशानी है, जबकि उमेश यादव को दाएं कूल्हे के अलावा पीठ के निचले हिस्से में दर्द है.
जेडजा और उमेश आईपीएल के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. जडेजा के गुजरात लायंस के दो शुरुआती मुकाबले 7 और 9 अप्रैल को हैं. जबकि उनका तीसरा मैच 14 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के विरुद्ध है. उमेश यादव वाले कोलकाता नाइटराउडर्स के भी दोनों शुरुआती मैच 7 और 9 अप्रैल को हैं. जबकि तीसरा मैच 13 अप्रैल को है.
विश्व मोहन मिश्र