रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) को लगातार झटके लग रहे हैं. पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदें लगाए RCB के सामने सबसे बड़ा संकट कप्तान को लेकर है. चोटिल विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स भी चोट से परेशान हैं . वे अपने घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब उनके आईपीएल खेलने पर सवालिया निशान लग चुका है. आरसीबी ही नहीं आईपीएल की दूसरी टीमें भी अपने खिलाड़ियों की चोट को लकर परेशान हैं. जिनमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के स्टार स्पिनर आर. अश्विन भी एक नाम है.
RCB के शुरुआती मैचों में कप्तानी करने वाले थे डिविलियर्स
टीम के कोच डेनियल वेटोरी ने चोटिल विराट की जगह शुरुआती मैचों के लिए द. अफ्रीकी स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को कप्तान बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अब डिविलियर्स भी चोटिल हैं. उन्होंने पीठ दर्द की वजह से द. अफ्रीकी घरेलू वनडे टूर्नामेंट मोमेंटम कप से अपना नाम वापस ले लिया है. वे वहां टाइटंस टीम के हिस्सा थे. उनकी चोट की गंभीरत का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिसकी वजह से आईपीएल में उनकी भागीदारी के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
IPL में तीन शतक लगा चुके हैं डिविलियर्स
डिविलियर्स ने अब तक 120 आईपीएल मैचों में 39.24 की औसत से 3257 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी 21 फिफ्टी और 3 सेंचुरी शामिल हैं. आरसीबी को एक और झटका पहले ही लग चुका है, जब जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल आईपीएल से बाहर हो गए.
विश्व मोहन मिश्र