क्यों हुआ अश्विन को 'SPORTS हर्निया', जानिए क्या है असली वजह

होम सीजन के दैरान अश्विन पर जबरदस्त वर्क लोड था. भारतीय परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी से भारत को बड़ी आस थी. जिसे उन्होंने साबित भी किया. लेकिन वे खुद को अंदर से चोटिल बना बैठे.

Advertisement
आर. अश्विन आर. अश्विन

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 'SPORTS हर्निया' की वजह से आईपीएल-10 में नहीं खेल पाएंगे. वे 6-8 हफ्ते तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए यह एक बड़ा झटका है. उधर, दुनियाभर के फैंस को उन्हें आईपीएल में नहीं खेलता देख काफी निराशा होगी. आइए जानते हैं आखिर किस वजह से अश्विन को स्पोर्ट्स हर्निया से जूझना पड़ा है.

Advertisement

होम सीजन में अश्विन पर जबरदस्त वर्क लोड था
2016-17 के होम सीजन में टीम इंडिया ने 13 में से 10 टेस्ट जीतने में सफलता हासिल की. जिसमें भारत के स्पिन डिपार्मटमेंट का बड़ा हाथ रहा. और सबसे बढ़कर अश्विन ने जबरदस्त मेहनत की. उन पर अत्यधिक दबाव भी था. आंकड़े बताते हैं कि अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से इस दौरान कुल 153 विकेट चटकाए.

खुद की परवाह किए बगैर रिकॉर्ड 738.2 ओवर डाले
इस सीजन के दैरान अश्विन ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 738.2 ओवर डाले. जो एक टेस्ट सीजन में किसी गेंदबाज द्वारा फेंका गया सर्वाधिक ओवर हैं. और अश्विन के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने इस एक सीजन में 82 विकेट लेकर द. अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (78 विकेट) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था.

Advertisement

लगातार बॉलिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा
अश्विन एक स्पिनर हैं और एक स्पिनर को हर बार अपने अगले पैर को जमाकर गेंद को फेंकते वक्त अपने शरीर को घुमाना पड़ता है. इस घुमाव से ही वो टर्न और बॉल में रोटेशन हासिल करते है. और अश्विन इसी चक्कर में चोट खा बैठे. उन्हें लगातार बॉलिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.

'SPORTS हर्निया' से क्या परेशानी आती है
स्पोर्ट्स हर्निया होने से पेट के निचले हिस्से में दर्द उठता है. आराम के साथ यह दर्द तो कम हो जाता है, लेकिन दोबारा मैदान पर खेलने के लिए वापस आते ही यह शुरू हो जाता है. नॉर्मल हर्निया की तरह इसमें कोई सूजन जैसी चीज नहीं दिखती है. लेकिन खिलाड़ी की परेशानी जारी रहती है.

नजरअंदाज किया, तो ऑपरेशन जरूरी
अगर स्पोर्ट्स हर्निया को ज्यादा देर तक रहने दिया जाए, तो यह उस हर्निया में तब्दील हो जाता है, जिसका इलाज ऑपरेशन होता है. क्योंकि पेट के नीचे के हिस्से के ऑर्गन, फट चुकी मांसपेशियों से छूने लगते हैं और फिर सूजन दिखाई देने लगती है. इस तरह के केस में ज्यादा दर्द होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement