कान फेस्टिवल में मलेशिया की रानी के साथ नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस

'कान फेस्टिवल' में बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौजूदगी खूब चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फेस्टिवल में खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी शिरकत की.

Advertisement
Jacqueline Fernandez in Cannes Jacqueline Fernandez in Cannes

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

'कान फेस्टिवल' में बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौजूदगी खूब चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फेस्टिवल में खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी शिरकत की.

यही नहीं जैकलीन के लिए इस फेस्टिवल का हिस्सा बनना बेहद फायदेमंद साबित हुआ. असल में जैकलीन को खुद मलेशिया की रानी ने इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने का न्यौता दिया. मलेशिया की क्वीन ने खुद जैकलीन को पर्सनल न्यौता भेजा कि वह आएं और रेड कार्पेट पर उनके साथ वॉक करें. जैकलीन ने उनका न्यौता स्वीकार किया. जैकलीन इस फेस्टिवल के दौरान मलेशि‍या की क्वीन के साथ फिल्म 'मैकबेथ' की प्राइवेट स्क्रीनिंग का हिस्सा भी बनी.

Advertisement

यही नहीं कान में आयोजित सुपरमॉडल और हॉलीवुड स्टार नाओमी कैम्पबेल के जन्मदिन की पार्टी में भी जैकलीन ने शि‍रकत की. इतना नहीं नाओमी को जैकलीन ने एक एक भारतीय साड़ी भी गिफ्ट की और भारतीय संस्कृति से जुड़ी कई बातें भी उनके साथ शेयर कीं. जैकलीन ने हाल ही में हॉलीवुड के दो बड़े प्रोजेक्ट साईन किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement