जैकी चैन का अभिनेता बेटा ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार

मार्शल आर्ट्स के सुपरस्टार जैकी चैन के बेटे जेसी चैन को पेइचिंग में ड्रग रखने के आरोप में गुरुवार को पेइचिंग में गिरफ्तार कर लिया गया है. 31 वर्षीय अभिनेता और गायक जेसी के साथ 23 वर्षीय ताइवानी एक्‍टर काई को भी हिरासत में ले लिया गया. पेइचिंग पुलिस ने अपने ऑफिशियल माइक्रोब्लॉग में यह खबर दी है.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 19 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

मार्शल आर्ट्स के सुपरस्टार जैकी चैन के बेटे जेसी चैन को पेइचिंग में ड्रग रखने के आरोप में गुरुवार को पेइचिंग में गिरफ्तार कर लिया गया है. 31 वर्षीय अभिनेता और गायक जेसी के साथ 23 वर्षीय ताइवानी एक्‍टर काई को भी हिरासत में ले लिया गया. पेइचिंग पुलिस ने अपने ऑफिशियल माइक्रोब्लॉग में यह खबर दी है.

पुलिस का कहना है कि दोनों अभिनेताओं के परीक्षण से पता चला है कि दोनों ने मेरिजुआना का सेवन किया था. जेसी चैन के घर से 100 ग्राम मादक दवा मिली है. बड़ी हस्तियों में दवा की बढ़ती आदत के खिलाफ चीन में इनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कई नामी-गिरामी लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जून महीने में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में नशीली दवाओं के खिलाफ कठोर अभियान चलाने की बात कही थी.

Advertisement

जैकी चैन जैसे बेहद लोकप्रिय कलाकार के बेटे को गिरफ्तार करके सरकार ने यह संदेश दिया है कि देश में नशीली दवाओं के इस्तेमाल को सहन नहीं किया जाएगा. चीन में बड़ी हस्तियों को इसलिए भी निशाना बनाया जा रहा है कि उनका जनता पर बहुत प्रभाव पड़ता है और उनके प्रशंसकों की तादाद भी बहुत ज्यादा है. इसके पहले एक और नामी चीनी अभिनेता को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जेसी चैन को उन लोगों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जो नशीली दवाएं लेते हैं. अगर उन पर यह आरोप साबित हुआ तो उन्हें तीन साल की कैद हो सकती है. जेसी के साथ जो ताइवानी कलाकार गिरफ्तार हुआ है उसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड भी मिल चुका है. उसने अपने इस कृत्य के लिए जनता से क्षमा मांग ली है. उसने यह माना कि उसने यह गलती की है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जेसी के साथ दो अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जैकी चैन को चीन की सरकार ने 2009 में नशीली दवाओं के खिलाफ ऐंबेसडर बनाया था. बेटे की गिरफ्तारी पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन पता चला है कि वह पेइचिंग रवाना हो गए हैं. जैकी चैन अपने बेटे के व्यवहार से कभी भी खुश नहीं रहे. उसकी फिल्म डबल ट्रबल दुनिया की सबसे फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाती है.

2011 में जैकी ने कहा था कि वह अपनी सारी संपत्ति स्वयंसेवी संस्थाओं को दान कर देंगे. उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा सक्षम है तो वह पैसे बना लेगा नहीं तो बर्बाद कर देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement