...जब हाथी ने ली सेल्फी, सब हैरान

अगर आप पिछले साल काले मैकाक (बंदर की प्रजाति) की सेल्फी देखकर दंग रह गए हैं तो तैयार हो जाइए. इस बार सामने आई है एक हाथी की सेल्फी, जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी.

Advertisement
Elephant Selfie Elephant Selfie

aajtak.in

  • वेंकूवर,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

अगर आप पिछले साल काले मैकाक (बंदर की प्रजाति) की सेल्फी देखकर दंग रह गए हैं तो तैयार हो जाइए. इस बार सामने आई है एक हाथी की सेल्फी, जो आपको दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी. हाथी की इस सेल्फी को 'एल्फी' के नाम से संबोधित किया जा रहा है.

सोशल नेटवर्किंग साइट इन्स्टाग्राम पर इस हाथी की सेल्फी ट्रेंड कर रही है . यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व छात्र क्रिस्टिन लेब्लैंक ने इसे पोस्ट किया है. यह एल्फी दक्षिणपूर्व थाईलैंड के कोह फांगान आइलैंड पर ली गई.

Advertisement

लेब्लैंक ने 'ग्लोबलन्यूज डॉट सीए' को बताया, 'मैं फोटो खींच रहा था और हाथी को केले खिला रहा था. जब केले खत्म हो गए तो हाथी ने मेरा गोप्रो कैमरा लपक लिया. कैमरा टाइम लेप्स सेटिंग पर था. इसके बाद लगातार कई सेल्फी खिंचती रही.'

लेब्लैंक ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा किया है. काले मैकाक ने ऐसी ही एक अद्भुत सेल्फी पिछले साल इंडोनेशिया द्वीप के सुलावेसी में ली थी. इस सेल्फी पर विकीपीडिया और फोटोग्राफर के बीच विवाद भी हुआ था. दरअसल, दोनों ही इस पर अपने स्वामित्व का अधिकार जता रहे थे.

(इनपुट: IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement