विवादों में घिरे रहने वाले भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के घर बेटी हुई है. श्रीसंत ने अपनी बेटी के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, ‘लड़की हुई है. सभी को शुभकामनाओं के लिए बधाई. मेरी प्यारी बेटी और उसकी मां स्वस्थ हैं.’
उन्होंने लिखा, ‘आपको यह खुशखबरी देते हुए मैं बहुत खुश हूं. मदर्स डे की पूर्व संध्या पर हमारे घर बेटी हुई है. ईश्वर की कृपा है.’
श्रीसंत ने राजस्थान के एक राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भुवनेश्वरी से 2013 में विवाह किया था. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे श्रीसंत 2013 से क्रिकेट से दूर हैं.
इनपुट: भाषा
aajtak.in