अकाउंट में 15 लाख के वादे को 'सियासी जुमला' बताने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक और विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जो 'अच्छे दिन' लाने का वादा किया था, उसमें 25 साल लगेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष ने सोमवार को भोपाल में यह बात कही. उन्होंने कहा कि 'अच्छे दिन' का अर्थ गर्व की उस भावना को दोबारा स्थापित करने में है जो ब्रिटिश राज से पहले भारत का था. उन्होंने कहा, 'देश को दुनिया के सर्वोच्च स्थान पर बैठना है तो पांच साल की सरकार कुछ नहीं कर सकती.'
विश्व गुरु के सपने की बात कर रहे थे शाह: BJP
हालांकि बीजेपी ने खबर को खारिज करते हुए कहा कि अमित शाह के बयान का गलत मतलब निकाला गया है. बीजेपी ने अमित शाह के 'अच्छे दिन' वाले बयान को 'विश्व गुरु' के सपने से जुड़ा बतया. पार्टी ने कहा कि अमित शाह ने भारत के 'प्राचीन वैभव' को पुनर्स्थापित करने के लिए 25 साल वाली बात कही थी.
बीजेपी के सचिव और मीडिया सेल के प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है और महंगाई पर काबू पाया है. यह करप्शन को पूरी तरह खत्म करने और आने वाले पांच साल में नौकरियां पैदा करने पर काम कर रही है. लेकिन भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने में 25 साल लगेंगे.'
दिग्विजय ने कसा तंज
अमित शाह के बयान को विरोधी पार्टियों ने आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि अमित शाह के अच्छे दिन आ गए हैं और अब वह अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों को खत्म कर सकते हैं.
aajtak.in