दिल्ली: सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आयकर विभाग ने सत्येंद्र जैन को एक और नोटिस जारी किया है. 26 दिसंबर को आईटी ने जैन को पहला नोटिस जारी किया था.

Advertisement
सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आयकर विभाग ने सत्येंद्र जैन को एक और नोटिस जारी किया है. आयकर विभाग ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाला कारोबियों से संबंधों के सबूत मिलने का दावा किया है. 26 दिसंबर को आईटी ने जैन को पहला नोटिस जारी किया था.

Advertisement

ये नोटिस दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर ने सत्येंद्र जैन को भेजा था. आयकर विभाग ने ये नोटिस साल 2011-12 के लिए भेजा था.

मिली जानकारी के अनुसार इस साल जैन ने अपनी सालाना आय 8 लाख रुपये बताई थी. जबकि विभाग की जांच में पाया गया कि जैन की कंपनियों के कर्मचारियों ने कोलकाता के हवाला कारोबारियों को नकद राशि पहुंचाई थी. हालांकि जैन इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दे रहे हैं. दूसरी तरफ पंजाब चुनाव से पहले ऐसे ही कई आरोपों की आशंका भी जता रहे हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि पहले नोटिस का जवाब जैन दे चुके हैं. अब दूसरे नोटिस का जवाब दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement