शूटिंग वर्ल्ड कप: वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ शहजर रिजवी को गोल्ड, जीतू और मेहुली को कांस्य

वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत की स्टार शूटर मेहुली घोष ने कांस्य पर निशाना साधा. 228.4 पॉइंट के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं. इस इवेंट का गोल्ड रोमानिया और रजत चीन के पास गया. इस इवेंट के फाइनल 8 में 3 भारतीय महिला शूटर ने क्वॉलिफाई किया था.

Advertisement
शहजर रिजवी और मेहुली घोष शहजर रिजवी और मेहुली घोष

अंकुर कुमार

  • मेक्सिको ,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

भारत के शूटर शहजर रिजवी ने मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में देश का नाम रोशन कर दिया. शहजर रिजवी ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. साथ ही इसी इवेंट में भारत के ही स्टार शूटर जीतू राय ने कांस्य पदक जीता.

वहीं, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत की स्टार शूटर मेहुली घोष ने कांस्य पर निशाना साधा. 228.4 प्वाइंट के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं. इस इवेंट का गोल्ड रोमानिया और रजत चीन के पास गया. इस इवेंट के फाइनल 8 में 3 भारतीय महिला शूटर ने क्वालिफाई किया था. इसमें अंजुम मुदगिल 208.6 प्वाइंट के साथ चौथे और 144.1 प्वाइंट के साथ अपूर्वी चंदेला 7वें स्थान पर रहीं. इसके साथ ही भारत के हिस्से इस शूटिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन 3 पदक 1 गोल्ड और 2 कांस्य आए.

Advertisement

शहजर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में शनिवार देर रात सोने पर निशाना लगाया. रिजवी ने इस 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने के साथ-साथ शूटिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इस इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड 242.3 प्वाइंट हासिल कर रिजवी ने जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज (239.7) को हराया. वहीं, देश के दिग्गज शूटर जीतू राय ने भी 219 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया. साथ ही एक और भारतीय ओम प्रकाश मिथरवाल 198.4 प्वाइंट हासिलकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया.

उल्लेखनीय है कि इस इवेंट में 579 प्वाइंट्स के साथ रिजवी भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. साथ ही प्रतियोगिता में वे दुनिया के 8 टॉप खिलाड़ियों में वह दूसरे स्थान पर रहे. जीतू राय 578 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, रिजवी के साथ इस वर्ल्ड कप में पहली बार शामिल होने वाले ओम प्रकाश मिथरवाल 576 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की इस 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा के फाइनल राउंड में भारत के तीन शूटर्स ने क्वालिफाई किया.

Advertisement

रियो खेलों में 25 मीटर रैपिड फायर इवेंट में गोल्ड जीतने वाले जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज ने सबसे ज्यादा 588 अंकों के साथ फाइनल राउंड में क्वॉलिफाइ किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement