इजराइल की राजधानी तेलअवीव में हजारों इथोपियाई मूल के लोग सड़क पर उतर आए है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या 20 हजार के करीब बताई जा रही है. 24 घंटे से भीड़ आगजनी और नारेबाजी कर रही है. इथोपियाई लोगों का आरोप है कि इजराइल की पुलिस न सिर्फ उनके साथ जुल्म करती है बल्कि उनके साथ रंगभेद कर अपमानित किया जाता है.
ये मामला तब भड़का जब 18 साल के एक युवक की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई. 20 हजार की भीड़ सड़क पर प्रदर्शन कर रही है. हिंसा रोकने के लिए एंटी राइट पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया है.
घुड़सवार पुलिस का विशेष दस्ता भी भीड़ पर काबू पाने की कोशिश करता दिखा. इजराइल पुलिस ने युवक पर गोली चलाने वाले अपने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी करते दिख रहे हैं. वीडियो में प्रदर्शनकारियों के हाथ में पोस्टर-बैनर लगे हुए और वो नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इजराइल पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल कई लोगों को भी गिरफ्तार किया.
aajtak.in