नेतन्याहू के न्यू गाजा प्लान पर फ्रांस, जर्मनी समेत 5 देशों का ऐतराज

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ऐलान कर चुके हैं कि गाजा पर हमला करने के लिए योजनाएं तैयार हैं. उचित समय पर वे फैसला करेंगे.

Advertisement
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (IANS) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (IANS)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

  • कई देशों ने बेंजामिन नेतन्याहू के हमले की योजना का विरोध किया
  • वेस्ट बैंक खासकर जॉर्डन घाटी और मृत सागर में हमले की तैयारी

फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम ने इजरायल की निंदा की है. बीते दिनों इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि गाजा पर हमला करने के लिए योजनाएं तैयार हैं. उचित समय पर वे फैसला करेंगे. नेतन्याहू के इस बयान को पांच देशों ने अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया है.

Advertisement

फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और यूके वेस्ट बैंक खासकर जॉर्डन घाटी और मृत सागर के इलाकों में इजरायल के संभावित हमलों को लेकर चिंतित हैं. इन देशों का कहना है कि ऐसा होता है तो यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन होगा.

फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और यूके किसी भी हमले से रोकने के लिए अलग अलग स्तर पर वार्ता कर रहे हैं. इन देशों का मानना है कि किसी भी प्रकार का हमला 1967 की तर्ज पर आधारित दो-राज्य समाधान के सिद्धांत को प्रभावित करेगा और इस मुद्दे को मुश्किल बना देगा. इन देशों ने कहा है कि गाजा से इजरायल पर हाल के हमलों की वे कड़ी निंदा करते हैं.

फिलिस्तीनी आबादी वाले वेस्ट बैंक पर इजरायल ने 1967 की जंग में कब्जा कर लिया था. तभी से वह यहां यहूदी बस्तियां बसाता रहा है जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना होती रही है. इन बस्तियों को इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति की राह की बड़ी बाधा माना जाता है. अभी हाल में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उन्होंने अपने स्टाफ को इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में यहूदियों के लिए एक नई बस्ती बनाने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement