सीरिया : आतंकी संगठन IS ने पलमाइरा में 400 लोगों की हत्या की

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. सीरिया की ऐतिहासिक विरासत वाले शहर पलमाइरा में घुसने के बाद से आईएसआईएस के आतंकवादियों ने 400 लोगों की हत्या कर दी है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • दमिश्क,
  • 24 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. सीरिया की ऐतिहासिक विरासत वाले शहर पलमाइरा में घुसने के बाद से आईएसआईएस के आतंकवादियों ने 400 लोगों की हत्या कर दी है.

मीडिया में रविवार को आई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. आईएस ने बीते बुधवार को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित पलमाइरा शहर पर पूरी तरह कब्जा कर लिया.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरिया के आधिकारिक टेलीविजन चैनल के हवाले से कहा कि मरुस्थल के बीच स्थिति इस सदियों पुराने शहर में आईएस के हाथों मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

एयरपोर्ट और सेंट्रल जेल पर भी कब्जा
लंदन के एक निगरानी समूह के मुताबिक, पलमाइरा के रिहायशी और ऐतिहासिक विरासत वाले दोनों हिस्से आईएस के कब्जे में हैं. समूह ने बताया कि आईएस ने शहर के एयरपोर्ट, सेंट्रल जेल और खुफिया मुख्यालय सबको अपने कब्जे में ले लिया है.

आईएस ने 13 मई को पल्माइरा पर कब्जा करना शुरू किया. उसके बाद से आईएस ने सुखनेह, अमिरियेह, अल-हैल और अराक के तेल क्षेत्रों पर कब्जा जमा लिया है. सिन्हुआ ने सीरियाई पुरावशेषों एवं संग्रहालयों के महानिदेशक मामून अब्दुल करीम के हवाले से कहा कि सरकारी सुरक्षा बल पलमाइरा से हटाए जा सकने योग्य सभी प्राचीन विरासतों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है.

Advertisement

हालांकि अब्दुल करीम ने पलमाइरा में स्थित अति प्राचीन मंदिरों एवं स्मारकों को लेकर चिंता व्यक्त की.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement