यूएन का दावा आईएस के हमले के बाद रमादी शहर छोड़ भागे लोग

इराक के रमादी शहर पर आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से 6,500 से ज्यादा परिवार विस्थापित हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को यह जानकारी जारी की.

Advertisement

aajtak.in

  • रमादी (इराक),
  • 19 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

इराक के रमादी शहर पर आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से 6,500 से ज्यादा परिवार विस्थापित हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने यह जानकारी दी. 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, हक ने बताया कि इराक के अनबर प्रांत के रमादी शहर से 6,500 परिवार भाग खड़े हुए हैं. 3,300 से अधिक परिवार फालुजा क्षेत्र की ओर चले गए हैं और 2,300 से अधिक परिवार खलीदिया क्षेत्र की ओर चले गए हैं.

Advertisement

हक ने कहा कि खलीदिया अस्पताल से कई लोगों के मरने की खबर मिली है और स्थानीय अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से सहयोग का आग्रह किया है.

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां और मानवीय साझेदार सुरक्षा के लिए शहर छोड़कर चले गए परिवारों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संयुक्त अभियान चला रही हैं. ये खाद्य सामग्रियां, शिविर, सफाई सामग्री और पानी भेज रहे हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement