दिल्ली डायनामोस भी जुड़ी इंडिया टुडे ग्रुप के 'सफाईगीरी अभियान' से

इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ी इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अभियान का हिस्सा होंगे. दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ियों ने बुधवार को सफाईगीरी से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी अपनी तरफ से योगदान दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ी इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अभियान का हिस्सा होंगे. दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ियों ने बुधवार को सफाईगीरी से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी अपनी तरफ से योगदान दिया.

फ्लोरेंट मालोदा और जान अर्नी रीस जैसे दिग्गज फुटबालरों सहित दिल्ली डायनामोस के खिलाड़ियों ने एक विशेष प्रोमो तैयार किया. यह प्रोमो लाल किले पर फिल्माया गया जहां खिलाड़ियों ने सफाई के लिये अपने फुटबाल कौशल का उपयोग किया. शुक्रवार दो अक्टूबर को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में दिनभर सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स का अयोजन होगा. इसका सीधा प्रसारण इंडिया टुडे ग्रुप के चारों टीवी चैनलों और आजतक वेबसाइट पर किया जाएगा. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सफाईगीरी' पर अभिभाषण भी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement