इराक में दो हमलों में 52 लोगों की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

आत्मघाती हमले को लेकर धीकार प्रांत के उप स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल हुसैन अल जबरी ने बताया कि हमले में 52 लोग मारे गए और 91 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने आगाह किया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

Advertisement
फाइल फोटो। फाइल फोटो।

BHASHA

  • ,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

इराक के नासीरिया शहर के पास हुए हमलों में करीब 52 लोगों की मौत हो गई है, इसमें ईरानी नागरिक शामिल हैं. यह हमला बंदूकधारियों और आत्मघाती कार बम हमलावरों की ओर से किया गया था. हमले के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि हमले के दौरान हमलावरों ने रेस्टोरेंट में गोलीबारी की और फिर एक सुरक्षा चौकी के पास कार को उड़ा दिया।

Advertisement

आत्मघाती हमले को लेकर धीकार प्रांत के उप स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल हुसैन अल जबरी ने बताया कि हमले में 52 लोग मारे गए और 91 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने आगाह किया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।

इसे भी पढ़ें- सीरिया की 25 भयावह तस्वीरें

आईएस ने अपनी दुष्प्रचार एजेंसी अमाक के जरिए जारी बयान में कहा कि कई आत्मघाती हमलावरों ने एक रेस्तरां और एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। वरिष्ठ प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी जसीम अल खालिदी ने पहले बताया कि हमलों में 87 लोग घायल हुए। पहला हमला एक रेस्तरां के निकट हुआ और इसके कुछ देर बाद इलाके में एक सुरक्षा चौकी को कार बम के जरिए निशाना बनाया गया।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement