ISIS ने इराक में जेहादी कमांडरों के लिए खोला फाइव स्टार होटल

कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जेहादी कमांडरों के लिए अपना पांच सितारा होटल इराक के मोसुल शहर में खोला है. होटल 262 कमरों, रेस्तरां, बॉलरूम और जिम से लैस है.

Advertisement
ISIS (फाइल फोटो) ISIS (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 06 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जेहादी कमांडरों के लिए अपना पांच सितारा होटल इराक के मोसुल शहर में खोला है. होटल 262 कमरों, रेस्तरां, बॉलरूम और जिम से लैस है.

‘द इंडिपेंडेंट’ की खबर के मुताबिक, इसे निनावा इंटरनेशनल होटल माना जा रहा है, जिसके आतंकियों द्वारा अपने हाथों में लिए जाने से पहले उसके बारे में कई सकारात्मक टिप्पणियां की गयी थीं.

Advertisement

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया द्वारा टैग सोशल मीडिया पर जारी की गई गई तस्वीरों के मुताबिक सदस्य एक एक खूबसूरत बगीचे और भव्य स्विमिंग पूल की ओर जा रहे हैं. आईएसआईएस के दो काले झंडे बहुमंजिला इमारत के सामने लहरा रहे हैं.

खबर के मुताबिक, इसमें 262 कमरे, दो रेस्तरां, दो बॉलरूम और एक जिम सहित अन्य सुविधाएं हैं. आईएसआईएस से जुड़े ट्वि‍टर अकाउंट पर एक कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है, जो एक मई की रात होटल खोले जाने का है, जहां मुसलमानों से कहा गया कि वे मुफ्त में शरीक हो सकते हैं.

कार्यक्रम के तस्वीरों में दिखा कि स्वि‍मिंग पूल के चारों ओर दर्जनों लोग खड़े हैं. शाम में आतिशबाजी की गई.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement