हवाई हमले में बुरी तरह घायल हुआ IS चीफ बगदादी

इस्लामिक स्टेट (IS) के मुखिया आतंकी अबू बकर अल-बगदादी के पश्चिमी इराक में हवाई हमले में बुरी तरह घायल होने की खबर है.

Advertisement
Abu Baghdadi Abu Baghdadi

aajtak.in

  • लंदन,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

इस्लामिक स्टेट (IS) के मुखिया आतंकी अबू बकर अल-बगदादी के पश्चिमी इराक में हवाई हमले में बुरी तरह घायल होने की खबर है.

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट 'द गार्जियन' ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. इराक में IS से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मार्च में अमेरिका की अगुवाई में यहां जो हवाई हमला किया गया, उसमें बगदादी को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि शुरुआत में बगदादी की चोटें जानलेवा लग रही थीं, लेकिन बाद में उसने धीमी गति से रिकवर करना शुरू कर दिया है. हालांकि जाहिर है कि ऐसी स्थिति में आतंकी संगठन पर उसका पहले जैसा नियंत्रण नहीं रह गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बगदादी के घायल होने के बाद शीर्ष IS नेताओं को लगा कि बगदादी बच नहीं पाएगा . उन्होंने आनन फानन में एक बैठक बुलाई और नए नेता के नाम पर भी विचार किया.

दो अलग-अलग अधिकारियों ने पुष्टि की यह हवाई हमला 18 मार्च को निनेवेह जिले के अल-बाज इलाके में हुआ. यह जगह सीरियाई सीमा के पास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement