लीबिया की राजधानी त्रिपोली में चुनाव आयोग के कार्यालय पर हुए हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने कार्यालय से गहरा काला धुआं निकलते देखा और गोलीबारी की आवाज सुनी.
इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) जिहादी समूह की प्रोपेगैंडा एजेंसी अमाक ने दावा किया है कि इस हमले को इस्लामिक स्टेट ने अंजाम दिया है. अमाक ने दावा किया, दो आत्मघाती हमलावरों ने त्रिपोली में उच्च चुनाव आयोग के मुख्यालय पर हमला किया. यहां की अंतरराष्ट्रीय समर्थित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड (जीएनए) ने कहा कि वह कायरतापूर्ण आत्मघाती हमले के परिणामों से निपट रही है.
द लीबिया ऑबजर्बर के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव आयोग के मुख्यालय से काला धुआं निकलते हुए देखा और गोलियों की आवाज सुनी. लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इस 'आतंकी हमले' की निंदा की है और इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारवालों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
संयुक्त राष्ट्र मिशन ने ट्वीटर पर कहा, इस तरह के हमले लीबिया को राष्ट्रीय एकता मजबूत करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ने से रोक नहीं सकते हैं. दुनिया भर में आईएस के इस हमले की निंदा हो रही है.
वरुण शैलेश