पठानकोट में ISI एजेंट गिरफ्तार, स्मार्टफोन में मिली कई संवेदनशील तस्वीरें

पंजाब पुलिस ने पठानकोट से ISI के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो पठानकोट कैंट के अंदर नौकरी के बहाने जासूसी कर रहा था. मजदूर की नौकरी कर रहे इरशाद नाम के एजेंट के पास से एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ है, जिसमें कैंट की कुछ संवेदनशील तस्वीरें मिली हैं.

Advertisement
ISI के लिए जासूसी कर रहा था भारतीय शख्स ISI के लिए जासूसी कर रहा था भारतीय शख्स

मोनिका शर्मा / राहुल कंवल

  • पठानकोट,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

पंजाब पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पठानकोट से इरशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इरशाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट बताया जा रहा है, जो पठानकोट कैंट के अंदर नौकरी पाने में कामयाब रहा था.

फोन से मिली संवेदनशील तस्वीरें
इरशाद ने पठानकोट में मैमम कैंट के अंदर एक मजदूर की नौकरी हासिल कर ली थी. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उसके पास से एक स्मार्ट फोन बरामद किया है, जिसमें संस्थान की कई संवेदनशील तस्वीरें मिली हैं.

Advertisement

पठानकोट कैंट, भारतीय सेना के सबसे बड़े और संवेदनशील मिलिट्री बेसों में से एक है. भारतीय सेना की एक डिविजन यहां बेस्ड है, जिसमें इनफैंट्री बटालियन और कैवलरी शामिल हैं.

अब भी निशाने पर पठानकोट
ये गिरफ्तारी भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों के लिए काफी अहम है क्योंकि पिछले दिनों पठानकोट हमले के बाद ये क्षेत्र अब भी आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है. ज्यादातर मामलों में ISI एक जगह को निशाना बनाने के बाद नया टारगेट चुनती है क्योंकि एक बार हमला हो जाने के बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.

जांच में जुटी एजेंसियां
इंटेलिजेंस एजेंसियां अब जांच कर रही हैं कि इरशाद को कहां से निर्देश दिए जा रहे थे. एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इरशाद ने पठानकोट एयरबेस हमले में भी किसी तरह की भूमिका निभाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement