इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनू पारिख अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रही हैं. श्रेनू ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. श्रेनू ने बताया था कि वे इससे रिकवर हो रही हैं.
श्रेनू ने किया फैंस का शुक्रिया
अब श्रेनू ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी और ढेर सारा प्यार भेजा. श्रेनू ने पोस्ट में लिखा- आप सभी की दुआ और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मायने रखता है. कई सारे उन लोगों से मैसेज मिले जिन्हें मैं जानती तक नहीं. मुझे प्यार करने वाले सभी मेरा सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़े रहे. इस सब ने मेरा मानवता और उदारता में विश्वास फिर से पैदा कर दिया है. #weshallbeatcovid.
बता दें, श्रेनू ने 15 जुलाई को कोरोना होने की जानकारी दी थी. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा था- कुछ दिनों पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अब मैं हॉस्पिटल में रिकवर कर रही हूं. मुझे और मेरे परिवार को अपनी प्रार्थना में रखिए. मैं कोरोना वॉरियर्स की शुक्रगुजार हूं, जो इस डरावने समय में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
KKK10: टास्क करते हुए तेजस्वी प्रकाश की आंख में लगी चोट, शेयर की दर्दनाक फोटो
सुशांत सुसाइड में रिया ने की थी CBI जांच की मांग, शेखर की आई प्रतिक्रिया
श्रेनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. श्रेनू पारिख को पिछली बार शो भ्रम... सर्वगुण संपन्न में देखा गया था. ये शो हालांकि उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया इसलिए जल्दी बंद हो गया था. श्रेनू का शो इश्कबाज में काम काफी पसंद किया गया था. श्रेनू इस प्यार को क्या नाम दूं, दिल बोले ओबेरॉय, ब्याह हमारी बहु जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. वे टीवी की फेमस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.
aajtak.in