ये क्या चल रहा है रमन-इशि‍ता के बीच...

सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में अब एक और नया ड्रामा शुरू हो गया है क्योंकि इस शो से गायब हो गईं है बच्चों की प्यारी इशि‍मां. इशि‍ता के लापता होने के बाद परेशान है पूरा भल्ला परिवार और उनके पति रमन...

Advertisement
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

स्टार प्लस के चर्चित शो 'ये हैं मोहब्बतें' में अब एक बार फिर से रमन-इशिता के बीच जुदाई की दीवार आ खड़ी हुई है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि इशिता गायब हो गई है और अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो गई कहां.

रमन और पूरा भल्ला परिवार यही समझ रहे हैं कि इशिता का किडनैप निधि ने कराया है लेकिन पता लगाने पर असलियित कुछ और ही निकलती है. अब रमन की टेंशन और बढ़ चुकी है क्योंकि वह किसी भी हाल में इशितो को खोना नहीं चाहता है. रमन को इस हाल में देखकर उनकी दोनों बेटियां रूही और पीहू अपने पापा को पूरा ख्याल रख रही हैं.

Advertisement

पीहू अपने पापा की चिंता कम करने के लिए उन्हें कहानी सुना रही है तो वहीं रूही उनके लिए खाने बना रही है. आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा कि इशिता के साथ आखिर हुआ क्या है...

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement