टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आईपीएल सीजन 11 का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में वह अगस्त में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं.
बर्मिंघम में खेले जा रहे डिवीजन 2 के मुकाबले में ससेक्स की टीम के लिए डेब्यू करने वाले ईशांत शर्मा ने वार्विकशायर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
ईशांत ने पहले ही मैच में 5 विकेट झटके हैं. ईशांत ने पहली पारी में 53 रन देकर तीन विकेट और फिर दूसरी पारी में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
ससेक्स क्रिकेट क्लब ने ईशांत के इस बेहतरीन प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें कि ईशांत शर्मा को इस सीजन 75 लाख के बेसप्राइज पर आईपीएल की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था.
आखिरकार ईशांत ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया. ईशांत के अलावा चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन काउंटी खेलते हैं. कुछ समय बाद विराट कोहली भी काउंटी के कुछ मैच खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि भारत को अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पिछले दौरे पर इंग्लैंड ने भारत को 3-1 से हरा दिया था.
ससेक्स के साथ अनुबंध पर ईशांत शर्मा ने कहा था, 'मुझे खुशी है कि ससेक्स ने मेरी अंतरराष्ट्रीय परफॉर्मेंस पर गौर किया और मुझे टीम के लिए अनुबंधित किया.'इसके साथ ही ईशांत शर्मा ने आईपीएल में न बिकने के अपने गम को दूर कर लिया.'
गौरतलब है कि इस मैच में ससेक्स की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वार्विकशायर की टीम ने 299 रन बनाए. इशांत ने पहली पारी में 3 विकेट चटका दिए. इसके बाद ससेक्स ने 374 रन बना डाले. दूसरी पारी में ईशांत ने वार्विकशायर के दो विकेट लिए. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
तरुण वर्मा