रेनशॉ को आउट करके इशांत ने कुछ यूं मनाया जश्न, देखें वीडियो

रांची टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारतीय टीम आक्रामक अंदाज़ में मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ और कप्तान स्टीव स्मिथ संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. मैट रेनशॉ पर भारतीय टीम ने भरपूर दबाव कायम कर दिया और उनको शॉट खेलने के लिए मजूबर किया.

Advertisement
इशांत शर्मा इशांत शर्मा

विजय रावत

  • रांची ,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

रांची टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारतीय टीम आक्रामक अंदाज़ में मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ और कप्तान स्टीव स्मिथ संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. मैट रेनशॉ पर भारतीय टीम ने भरपूर दबाव कायम कर दिया और उनको शॉट खेलने के लिए मजूबर किया.

मैच में एक समय ऐसा आया जब मैट रेनशॉ इशांत शर्मा से कुछ कहने लगे और उनकी गेंदबाजी के दौरान रेनशॉ अचानक ही विकेट के आगे से हट गये. लेकिन इशांत ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उसके अगले ही ओवर में रेनशॉ फिर से विकेट के आगे से हट गये. मगर इस बार इशांत शर्मा ने गेंद को सीधा विकेट के पास दे मारा. जब इशांत शर्मा ने गेंद विकेट के पास मारी तो स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ दोनों चिढ़ गये.

Advertisement

रेनशॉ की इस हरकत के बाद कोहली ने भी अंपायर से काफी देर तक बातचीत की. इस घटना के बाद उसी ओवर में रेनशॉ को इशांत शर्मा ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया और आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement