बॉलीवुड के उभरते एक्टर ईशान खट्टर प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी फोकस रखते हैं. उन्हें अपने भाई शाहिद कपूर के बच्चों मीशा और जैन संग खेलना बहुत पसंद है. लेकिन अपने भतीजे और भतीजी से मिलने के लिए उन्हें कुछ रूल्स फॉलो करने पड़ते हैं. हाल ही में ईशान ने नेहा धूपिया चैट शो में परिवार की कई बातों का खुलासा किया.
ईशान ने बताया कि मीशा और जैन से मिलने के लिए उन्हें भाभी मीरा राजपूत के बनाए प्रोटोकॉल को फॉलो करना पड़ता है. ईशान ने बताया कि उन्हें मीशा और जैन से मिलने के लिए जूते वाला प्रोटोकॉल फॉलो करना पड़ता है. ईशान ने कहा, 'वे (मीरा राजपूत) बस जूतों को कमरे के बीच में रखने के खिलाफ हैं. कमरे के बीच में भी नहीं बल्कि कोने में रखने से भी उन्हें दिक्कत है. अब मैं अपने भतीजे ओर भतीजी से मिलने से प्रोटोकॉल को समझ चुका हूं. पहले आप अपने जूते उतारें और फिर आप घर के अंदर प्रवेश करें शांति से. बस ऐसे ही काम होता है. मैं अपने जूतों को सही जगह रखना सीख गया हूं.'
वर्क फ्रंट पर ईशान फिलहाल मकबूल खान के निर्देशन में बन रही फिलम खाली-पीली की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में ईशान अनन्या पांडे के अपोजिट कास्ट किए गए हैं. फिल्म का पोस्टर भी जारी हो चुका है. पोस्टर में ईशान ओपन बटन शर्ट में रिलैक्स्ड और चिल मूड में देखे जा सकते हैं.
ईशान खट्टर को पिछली बार जाह्न्वी कपूर के साथ फिल्म धड़क में देखा गया था. इसमें दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. लोगों ने फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स भी दिया था.
aajtak.in