IS ने जारी किया 30 लोगों की हत्या का वीडियो

आतंकी ग्रुप आईएस ने रविवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लीबिया में बंधक बनाए गए करीब 30 इथोपियाई ईसाइयों की कथित रूप से हत्या करते दिखाया गया है.

Advertisement
आईएस लड़ाके (फाइल फोटो) आईएस लड़ाके (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • त्रिपोली,
  • 19 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

आतंकी ग्रुप आईएस ने रविवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लीबिया में बंधक बनाए गए करीब 30 इथोपियाई ईसाइयों की कथित रूप से हत्या करते दिखाया गया है.

इस 29 मिनट के वीडियो में आतंकियों ने बंधकों के दो समूहों को पकड़ा हुआ है और स्क्रीन पर एक लाइन लिखी हुई चल रही है-दुश्मन इथोपियाई चर्च से क्रॉस के अनुयायी. काला नकाब पहने एक लड़ाका पिस्तौल लहराते हुए अपने ईसाइयों को धमकी दे रहा है, अगर उन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया तो...

Advertisement

इसके बाद वीडियो में नकाबपोश आतंकी को एक बीच पर करीब 12 लोगों के एक समूह का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है. दूसरे लगभग 16 लोगों के समूह को रेगिस्तान में गोली मारते हुए दिखाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बंधक कौन थे और कितने लोगों को मारा गया है. हत्याओं से पहले वीडियो में सीरियाई ईसाइयों को बताते हुए दिखाया गया है कि कैसे उन्हें इस्लाम कबूल करने या विशेष कर देने का विकल्प दिया गया। किस तरह उन्होंने कर देने का विकल्प चुना.

वीडियो में आईएस की मीडिया शाखा का लोगो है और यह वैसी ही फुटेज है, जैसे वीडियो पहले जारी किए जा चुके हैं.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement