क्या तारक मेहता के 'गोली' को डेट कर रही हैं 'सोनू'? ये है सच्चाई

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू और गोली टपु सेना के मेंबर हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं. रील और रियल लाइफ दोनों में ही पलक और कुश अच्छे दोस्त हैं. टपु सेना के मेंबर साथ में समय बिताते हैं. सोशल मीडिया पोस्ट भी करते हैं.

Advertisement
पलक सिधवानी पलक सिधवानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर लंबे समय से चला आ रहा है. शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शो में सभी एक बड़े परिवार की तरह हैं. सभी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, दुख-दर्द बांटते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको ये पता चले कि शो के दो स्टार (टपु सेना का मेंबर) एक-दूसरे को डेट कर रहे हो? थोड़ा सरप्राइजिंग तो है. खैर, जब ऐसा ही सवाल पलक सिधवानी यानी शो में आत्माराम की बेटी सोनू से किया गया तो वो भी सुनकर चौंक गईं.

Advertisement

क्या कुश और पलक कर रहे एक-दूसरे को डेट?

दरअसल, पलक हाल ही में लाइव आई थीं. इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि क्या आप कुश शाह यानी शो में डॉक्टर हाथी के बेटे का किरदार निभा रहे गोली को डेट कर रही हैं? ये सुनकर पलक ने कहा- पागल हो क्या? कुश मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. पलक के इस जवाब से ये तो साफ हो गया कि ये महज अफवाह है और कुछ नहीं.

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू और गोली टपु सेना के मेंबर हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं. रील और रियल लाइफ दोनों में ही पलक और कुश अच्छे दोस्त हैं. टपु सेना के मेंबर साथ में समय बिताते हैं. सोशल मीडिया पोस्ट भी करते हैं.

इस एक्ट्रेस संग रामायण के लक्ष्मण ने की थी पहली फिल्म, खुद को बताया लकी

Advertisement

डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार अनुष्का शर्मा, देखिए 'पाताल लोक' की पहली झलक

कुश शो में शुरुआत से ही बने हुए हैं. फैंस ने उन्हें छोटे बच्चे से बड़े होते हुए देखा है. वहीं पलक ने शो में कुछ समय पहले एंट्री ली थी. पलक से पहले निधि‍ भानुशाली सोनू का किरदार निभा रही थीं.

लॉकडाउन के कारण इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं. शो के लास्ट एपिसोड्स में कोरोना वायरस को लेकर ही कंटेंट दिखाया गया था. शो के नए एपिसोड्स कब से शुरू होंगे इसे लेकर भी कोई खबर सामने नहीं आई है. फिलहाल पूरी इंडस्ट्री का काम रुका हुआ है. और कह सकते हैं फैंस शो के नए एपिसोड्स को काफी मिस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement