इरफान खान की बीमारी पर पत्नी का नोट- 'वक्त को दर्द से नापा नहीं जा सकता'

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने के दौरान इरफान खान लगभग एक साल फिल्मों से दूर रहे. अब वे अपना इलाज कराकर लंदन से लौट चुके हैं और फिल्म भी शुरू कर दी है. इरफान के लंदन से वापस आ जाने और उनके काम पर लौटने के दौर को उनकी पत्नी सुतापा ने सोशल मीडिया पर जीवन का सबसे लंबा साल बताया है.

Advertisement
पत्नी के साथ इरफान खान पत्नी के साथ इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने के दौरान इरफान खान लगभग एक साल फिल्मों से दूर रहे. अब वे अपना इलाज कराकर लंदन से लौट चुके हैं और फिल्म भी शुरू कर दी है. इन दिनों हिंदी मीडियम फिल्म की सीक्वल अंग्रेजी मीडियम में व्यस्त हैं. उदयपुर में शूटिंग के पहले दिन की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं जिसमें इरफान एक आम आदमी के गेटअप में नजर आ रहे थे.

Advertisement

इरफान के लंदन से वापस आ जाने और उनके काम पर लौटने के दौर को उनकी पत्नी सुतापा ने सोशल मीडिया पर जीवन का सबसे लंबा साल बताया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- ''हमारे जीवन का सबसे लंबा साल था. समय को कभी भी दर्द और आशा से नहीं नापा जा सकता है. जब हम अपने काम की तरफ वापस लौट रहे हैं तो वहीं मैं उन प्रार्थनाओं और दुआओं में डूबी हुई हूं जो हमारे लिए दोस्तों, रिश्तेदारों और अजनबियों ने की है जो हमें दोनों को जीवन जीने एक और मौका देती हैं.''

सुतापा ने लिखा, ''यह बिल्कुल अविश्वसनीय लगता है. मैंने पहले कभी भी लोगों की दुआओं को अपनी हड्डियों, सांसों और दिल की धड़कनों में महसूस नहीं किया था जिसने मुझे आगे बढ़ते रहने में मदद की. मैं उनका नाम नहीं ले सकती हूं क्योंकि ऐसे बहुत से नाम हैं और कई नाम ऐसे भी हैं जिन्हें जानती तक नहीं हूं जिन्होंने मेरे लिए स्वर्गदूतों की भूमिका निभाई है. मैं सभी को जवाब न दे पाने पर माफी मांगती हूं और मैं यह अच्छी तरह से जानती हूं कि आप हमारे लिए क्या है.''

Advertisement

''मैं एक दिन से आगे नहीं देख सकती और वो दिन आज है जब सबकुछ अच्छा लग रहा है. आज हम काम पर वापस जाते हैं और जीवन का नाच गाना चलता रहता है. अपनी दुआओं में भरोसा रखने लिए शुक्रिया.''

बता दें कि अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान, इरफान खान की बेटी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इसका निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं. बीमारी का इलाज कराकर वापस लौटने के बाद ये इरफान की पहली फिल्म है. अंग्रेजी मीडियम में इरफान की पत्नी का किरदार करीना कपूर निभाएंगी. हिंदी मीडियम 2017 में रिलीज हुई थी. इसमें इरफान दिल्ली के एक बिजनेमैन के रोल में दिखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement