इराक : ISIS के साथ संघर्ष में 51 मरे

इराक में रविवार को अलग अलग जगहों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष के दौरान हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश आईएस के आतंकवादी थे.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • बगदाद,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

इराक में रविवार को अलग अलग जगहों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संघर्ष के दौरान हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश आईएस के आतंकवादी थे.

सुन्नी समुदाय और सेना ने मिलकर आईएस को खदेड़ा
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार अनबार प्रांत के सगारा इलाके में सेना ने आईएस के अड्डों पर गोलीबारी की, जिसमें आईएस के 26 आतंकवादी मारे गए. इस बीच सुरक्षा बलों और सुन्नी समुदाय की नागरिक सेनाओं ने तीन गांवों में और आईएस के कब्जे वाले हीट शहर के नजदीक स्थित अलाउस इलाके में सैन्य अड्डों पर हमला करने वाले आईएस आतंकवादियों को खदेड़ दिया, जिसमें आईएस के 15 लड़ाके मारे गए.

Advertisement

हवाई हमलों का निशाना बने आईएस आतंकी
ईराकी सैन्य विमानों द्वारा आईएस के कब्जे वाले फालुज्जाह शहर में किए गए हवाई हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई तथा 19 अन्य घायल हो गए.

मार्च की शुरुआत से लेकर अब तक सुरक्षा बलों और शिया-सुन्नी समुदाय की नागरिक सेनाएं आईएस के कब्जे वाले ईराक के उत्तरी सलाउद्दीन प्रांत, टिकरित और कुछ अन्य कस्बों पर दोबारा कब्जा करने के उद्देश्य से काफी मेहनत कर रही हैं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement