क्या 'ट्रैप' में फंस गए ट्रंप? सुलेमानी की मौत पर क्यों साथ आ गए ईरान और इराक?

दिलचस्प बात ये है कि अमेरिका के करीबी रहे इराक की सरकार ट्रंप की धमकियों के बावजूद न सिर्फ सुलेमानी की हत्या की आलोचना कर रही है, बल्कि उसकी संसद ने अमेरिकी सैनिकों को इराक की धरती से बाहर करने का प्रस्ताव पास कर प्रत्यक्ष तौर पर ईरान की मदद की हुंकार भी भर दी है. ऐसे में अगर इराकी संसद में पास किया गया प्रस्ताव अमल में लाया जाता है और इराक की सरकार अमेरिकी सैनिकों को अपनी धरती से हटा देती है तो ईरान से जंग के मुहाने पर खड़े ट्रंप के लिए गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है.

Advertisement
इराक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अब्दुल अल महदी (फोटो- ट्विटर) इराक के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अब्दुल अल महदी (फोटो- ट्विटर)

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

  • इराक की संसद में पास किया गया प्रस्ताव
  • विदेशी सैनिकों को बाहर करने का प्रस्ताव
  • प्रस्ताव के बाद अमेरिका की इराक को धमकी

ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को हवाई हमले में मारकर अमेरिका ने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है. अपने देश के दूसरे सबसे ताकतवर शख्स की अमेरिका के हाथों हत्या के बाद ईरान ने बदला लेने की कसम खाई है और इंतकाम का ऐलान करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है. ईरान के इस रुख के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के खिलाफ कठोरतम एक्शन की धमकी दे रहे हैं. हालांकि, इस बीच इराक ने अमेरिका को बड़ा झटका दिया है.

Advertisement

इराक की संसद में एक प्रस्ताव पास किया गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि विदेशी सैनिकों को इराक की धरती से बाहर किया जाए. इस प्रस्ताव के पास होते ही डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने इराक को भी नहीं बख्शा. ट्रंप ने कहा कि अगर इराक ने अमेरिकी सेना को बाहर जाने के लिए बाध्य किया तो उस पर ऐसे प्रतिबंध लगाए जाएंगे जिसका सामना उसने कभी नहीं किया होगा.

दिलचस्प बात ये है कि अमेरिका के करीबी रहे इराक की सरकार ट्रंप की धमकियों के बावजूद न सिर्फ सुलेमानी की हत्या की आलोचना कर रही है, बल्कि उसकी संसद ने अमेरिकी सैनिकों को इराक की धरती से बाहर करने का प्रस्ताव पास कर प्रत्यक्ष तौर पर ईरान की मदद की हुंकार भी भर दी है. ऐसे में अगर इराकी संसद में पास किया गया प्रस्ताव अमल में लाया जाता है और इराक की सरकार अमेरिकी सैनिकों को अपनी धरती से हटा देती है तो ईरान से जंग के मुहाने पर खड़े ट्रंप के लिए गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है.

Advertisement

घिर जाएगा अमेरिका!

अगर इराक पूरी तरह से अपनी धरती और आसमान को अमेरिका के लिए बंद करने का निर्णय ले लेता है तो ट्रंप प्रशासन के लिए युद्ध की स्थिति में ईरान पर अटैक उतना आसान नहीं होगा. भौगोलिक नजरिए से देखा जाए तो ईरान की सीमा से सटे सबसे नजदीकी और बड़े देश इराक, पाकिस्तान, तुर्की और अफगानिस्तान हैं. हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान ने भी अमेरिका को आंख दिखानी शुरू कर दी हैं और पाकिस्तानी सेना ने साफ कहा है कि वह किसी भी देश को युद्ध के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा. तुर्की ने भी कासिम सुलेमानी की मौत को सही नहीं ठहराया है. ऐसे में ईरान से सटे देशों में अमेरिका के पास मदद के लिए फिलहाल खुलेतौर पर सऊदी अरब खड़ा नजर आ रहा है.

ईरान का साथ क्यों दे रहा इराक?

हैरानी की बात ये है कि पूरी दुनिया में जिस ईरान और इराक की दुश्मनी चर्चा का विषय रहती है, वही दोनों देश कासिम सुलेमानी की मौत के बाद एक मंच पर आते दिखाई दे रहे हैं. 80 के दशक में हुआ ईरान-इराक का युद्ध आज भी दुनिया की चर्चित घटनाओं में शुमार किया जाता है. 2003 में हत्या के पहले तक सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में इराक हमेशा ईरान के खिलाफ खड़ा रहा. इसके बाद इराक में जब ISIS ने जन्म लिया तो उससे लड़ने के लिए अमेरिकी फौज इराक में उतर गई. इराक पूरी तरह अमेरिका पर निर्भर हो गया.

Advertisement

ताजा हालात ये हैं कि इराक से ISIS का खात्मा हो चुका है, यहां तक कि अबु बकर अल बगदादी को भी अमेरिका ने मार गिराया है. फिलहाल, अमेरिकी सेना इराक के सैनिकों को ट्रेनिंग दे रही है, लेकिन कासिम सुलेमानी की मौत पर इराक अमेरिका के सामने आकर खड़ा हो गया है. फिलहाल, पांच हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक इराक में हैं.

पीएम अल महदी हैं वजह?

इराक के इस रुख के पीछे एक बड़ी वजह यहां के प्रधानमंत्री अब्दुल अल महदी को भी माना जा रहा है. ईरान दुनिया का इकलौता शिया मुस्लिम बहुल देश है, जहां की सत्ता हमेशा शियाओं के हाथों में रहती है. जबकि इराक में शिया-सुन्नी की लगभग बराबर आबादी होने के बावजूद यहां सुन्नी शासकों का राज रहा है. सद्दान हुसैन खुद एक सुन्नी मुसलमान थे. जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री अब्दुल अल महदी न सिर्फ शिया मुस्लिम हैं, बल्कि वो ईरान के इस्लामिक रिपब्लिक की विचारधारा के भी समर्थक हैं. अब्दुल महदी के पिता खुद एक शिया धर्मगुरु रहे हैं.

कासिम सुलेमानी की मौत सिर्फ ईरान के किसी जनरल की हत्या नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया का शिया समुदाय अमेरिका की इस कार्रवाई का विरोध कर रहा है. इराक में भी जब कासिम सुलेमानी का जनाजा निकाला गया तो वहां की सड़कों पर जनसैलाब देखा गया. इस तरह कासिम सुलेमानी की मौत शिया समुदाय के लिए एक भावनात्मक मुद्दे के तौर पर भी देखी जा रही है.

Advertisement

शायद यही वजह है कि रविवार को इराक की संसद में भी इसका असर दिखाई दिया जब इराक की धरती से अमेरिकी सैनिकों को वापस भेजने का प्रस्ताव पास किया गया. प्रधानमंत्री अब्दुल अली महदी ने खुद संसद में कहा कि सरकार के पास दो विकल्प हैं, पहला ये कि इराक से विदेशी सैनिकों को हटाया जाए और दूसरा ये कि विदेशी सैनिकों को सिर्फ इराकी सेना की ट्रेनिंग तक सीमित रखा जाए. ये दो विकल्प बताते हुए महदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री और सुरक्षाबलों का सुप्रीम कमांडर होने के नाते मैंने पहला विकल्प चुनने के लिए कहा.'

हालांकि, ऐसा करना इराक के लिए आसान भी नहीं होगा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबकि, यह प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं है और यूएस आर्मी की मौजूदगी पर इस प्रस्ताव का कोई असर नहीं पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर विदेशी सैनिकों को इराक बाहर करना चाहता है तो इसके लिए उसे नया बिल लाना होगा और समझौता खत्म करना होगा. अब सबकी नजर इस बात पर है कि अब्दुल अल महदी ने विदेशी सैनिकों को बाहर करने का जो विकल्प चुना है, उस पर अमल कब तक हो पाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement