पटना के फुलवारी शरीफ के एएसपी राकेश कुमार और उनके बॉडीगार्ड सुरेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. घटना गुरुवार देर रात करीब 12 बजे की है. दोनों को तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएसपी की हालत खतरे से बाहर है, वहीं बॉडीगार्ड की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान एएसपी ने बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया. लेकिन दोनों युवक रुकने की बजाय तेजी से भागने लगे. इस पर एएसपी ने उनका पीछा किया. बाइक सवारों ने खुद को घिरते हुए देख ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से एएसपी और उनका बॉडीगा गंभीर रूप से घायल हो गए.
एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पटना के पुलिस महानिदेशक पी़ क़े ठाकुर ने भी अस्पताल पहुंचकर एएसपी का हालचाल जाना. एएसपी की हालत खतरे से बाहर है. लेकिन बॉडीगार्ड की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मुकेश कुमार