ईशांत का खुलासा- मेरे छक्कों की वजह से जडेजा पर फूटा था धोनी का गुस्सा

ईशांत शर्मा ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच के बारे में बताया कि इस मुकाबले में मैंने धोनी को गुस्सा दिला दिया.

Advertisement
MS Dhoni MS Dhoni

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बहुत कम मौकों पर मैदान पर आपा खोते देखा गया होगा. भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पिछले साल IPL का एक ऐसा वाकया बताया, जब ईशांत के ताबड़तोड़ छक्कों से नाराज होकर महेंद्र सिंह धोनी अपनी ही टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर भड़क उठे.

एक लाइव वीडियो चैट के दौरान ईशांत शर्मा ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच के बारे में बताया कि इस मुकाबले में मैंने धोनी को गुस्सा दिला दिया. मैंने रवींद्र जडेजा के एक ओवर में 10 रन ठोक दिए थे, धोनी इसके बाद जडेजा पर भड़कते हुए नजर आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गप्टिल ने चहल को हिंदी में दी गाली, गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्क्रीनशॉट

ईशांत शर्मा ने बताया कि जडेजा की गेंद पर छक्का लगाने से पहले तक धोनी मुझे स्लेज कर रहे थे और कह रहे थे कि मैं कभी छक्का नहीं लगा सकता. इसके बाद मैंने जडेजा की गेंद पर पहले छक्का और फिर चौका जड़ा. फिर मैंने धोनी की ओर देखा तो वह जडेजा पर आगबबूला हो रहे थे.

इस मैच में दिल्ली ने 20 ओवर में 147 रन बनाए जिसके जवाब में चेन्नई ने मैच को 19 ओवर में ही जीत लिया. 2019 के IPL फाइनल में चेन्नई को मुंबई ने 1 रन से हराकर आईपीएल का खिताब चौथी बार जीतने का रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि इस बार आईपीएल कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement