मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में जिनका नाम उन्हें जेल भेजोः ललित मोदी

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में चार लोगों के नामों का खुलासा किया है और ऐसे में कुछ पूर्व प्रशासकों ने अपने ट्विटर पेज पर इसका समर्थन किया है. पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी ने स्पॉट फ‍िक्सिंग के दोष‍ियों को जेल भेजने की मांग की है.

Advertisement
ललित मोदी ललित मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट में चार लोगों के नामों का खुलासा किया है और ऐसे में कुछ पूर्व प्रशासकों ने अपने ट्विटर पेज पर इसका समर्थन किया है. पूर्व आईपीएल चीफ ललित मोदी ने स्पॉट फ‍िक्सिंग के दोष‍ियों को जेल भेजने की मांग की है.

ललित मोदी ने ट्वीट किया, ‘रिपोर्ट में जिनका नाम आया है उन्होंने जो कुछ किया उसके लिए उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. उदाहरण पेश किया जाना चाहिए.’ सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा, क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमन के नाम लिए जिनकी भूमिका की न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल कमेटी ने जांच की थी और जिसने अपनी रिपोर्ट में आईपीएल-6 प्रकरण में कुछ व्यक्तियों को उनके ‘अपराध’ के लिये ‘दोषी’ ठहराया है.

Advertisement

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष किशोर रूंगटा ने कहा कि जिन लोगों के नाम रिपोर्ट में हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. रूंगटा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही दोषी ठहरा दिया जाएगा. यह तो तय है कि मयप्पन का नाम आना है. अगर मयप्पन का नाम आता है तो फिर श्रीनिवासन जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं.’

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव और स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने कहा, ‘कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि इन लोगों को 24 नवंबर को वहां उपस्थित रहना होगा. तीन क्रिकेटरों के नाम लिए गए. छह और का खुलासा होना है. यह बीसीसीआई के लिये शर्मनाक है कि उसका नाम इन चीजों में घसीटा गया है.’

इनपुटः भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement