सट्टेबाजों पर चले जस्टिस लोढ़ा के ये 5 हथौड़े

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मंगलवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. आईपीएल फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित लोढ़ा कमेटी ने कई सख्त फैसले सुनाते हुए मिसाल कायम की.

Advertisement
Justic Lodha Justic Lodha

कुलदीप मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मंगलवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. आईपीएल फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित लोढ़ा कमेटी ने कई सख्त फैसले सुनाते हुए मिसाल कायम की.

जानिए किस किस पर चला जस्टिस लोढ़ा कमेटी का 'हथौड़ा'
1. चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल के लिए बैन: सट्टेबाजी के दोषी और एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन इसी टीम से जुड़े थे. भारतीय टेस्ट कप्तान एमएस धोनी इस टीम की कप्तानी करते हैं. रैना, जडेजा और अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी भी इसी टीम से खेलते हैं.
2. राजस्थान रॉयल्स दो साल के लिए बैन: सट्टेबाजी के दोषी राज कुंद्रा इसी टीम से जुड़े थे. जिम्बाब्वे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे इसी टीम से खेलते हैं.
3. गुरुनाथ मयप्पन पर आजीवन बैन: विडंबना है कि आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन अब कभी क्रिकेट की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
4. राज कुंद्रा पर आजीवन बैन: शिल्पा शेट्टी के पति और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा भी कभी क्रिकेट की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
5. क्रिकेट की छवि को नुकसान: जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने कहा कि मयप्पन और कुंद्रा की हरकत से बीसीसीआई, लीग और खेल की छवि को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि टीमें यह कहकर नहीं बच सकतीं कि दोनों दोषियों ने व्यक्तिगत तौर पर ऐसे काम किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement