IPL-8: हैदराबाद ने पंजाब को हराकर उम्मीदें रखीं जिंदा

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-8 के 48वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनाए को बनाए रखा है.

Advertisement
David warner David warner

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-8 के 48वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनाए को बनाए रखा है. जीत के लिए 186 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी. पंजाब की तरफ डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 89 रन बनाए.

इससे पहल टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान डेविड वार्नर ने 81 रन बनाए. वार्नर के अलावा हेनरिक्स ने 28 और धवन ने 24 रन बनाए. हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. सनराइजर्स ने इस मैच के लिए तीन बदलाव करते हुए बिपुल शर्मा, लोकेश राहुल और ट्रेंट बाउल्ट को शामिल किया था.

स्कोरकार्ड देखें

अब सनराइजर्स के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. दूसरी ओर, किंग्स इलेवन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. यह टीम पिछले साल उप-विजेता रही थी. इस बार हालांकि किंग्स इलेवन को 12 मैचों में केवल दो जीत ही नसीब हुई है. किंग्स इलेवन चार अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

टीम :

किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), मुरली विजय, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, गुरकीरत मान सिंह, अक्षर पटेल, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, मोएसिस हेनरिक्स, इयान मोर्गन, लोकेश राहुल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement