आईपीएल 11 के मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. राजस्थान अपने पुराने कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद डेविड वॉर्नर के बिना उतरेगी.
इस समय डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया में हैं और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद जिसको उन्होंने साल 2016 में आईपीएल चैंपियन बनाया था और भारत में मौजूद तमाम क्रिकेट फैंस को बहुत याद कर रहे हैं.
कार्तिक का दिमाग, नीतीश की दो गेंद और बेंगलुरु का काम तमाम!
वॉर्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे सनराइजर्स के दोस्तों को शुभकामनाएं, आज रात के मैच में अच्छा खेलना.' जब डेविड वॉर्नर ने ट्वीट किया तो प्रशंसक भावुक हो उठे.
आज यानी सोमवार को आईपीएल मैच में राजस्थान और हैदराबाद की तरफ से नए कप्तान होंगे. राजस्थान की तरफ से स्टीव स्मिथ की जगह अंजिक्य रहाणे और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
स्मिथ और वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग मामले में एक-एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है और बीसीसीआई ने भी आईपीएल से उन्हें प्रतिबंधित कर रखा है.
खेल भावना भूलकर जूनियर खिलाड़ी ने विराट कोहली को आउट करने के बाद दी गाली, जानें क्या है माजरा
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के लिए हैदराबाद उनके दूसरे घर की तरह है. वॉर्नर ने आईपीएल के लगातार 5 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
उनसे पहले आईपीएल में कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका था. वॉर्नर ने साल 2014 में 14 मैचों में 140 की औसत से 528 रन बनाए थे. साल 2015 में इतने ही मैचों में यह आंकड़ा बढ़कर 562 रन हो गया था. साल 2016 में उनके बल्ले से 17 मैचों में 848 रन निकले. साल 2017 में 14 मैचों में उन्होंने 641 रन बनाए.
तरुण वर्मा