दिल्ली को 5 हार के बाद मिली जीत, हैदराबाद को 6 विकेट से दी शिकस्त

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होमग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी. मौजूदा आईपीएल में लगातार पांच हार के बाद उसे यह जीत मिली.

Advertisement
एक-दूसरे को जीत की बधाई देते क्रिस मॉरिस और कोरी एंडरसन एक-दूसरे को जीत की बधाई देते क्रिस मॉरिस और कोरी एंडरसन

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होमग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी. मौजूदा आईपीएल में लगातार पांच हार के बाद उसे यह जीत मिली. दिल्ली ने 186 रनों का लक्ष्य 5 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर (189 रन) हासिल कर लिया. कोरी एंडरसन 24 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि क्रिस मॉरिस 7 गेंदों  में 15 रन बनाकर अविजित रहे. दोनों ने 19 गेंदों में 41 रन की पार्टनरशिप कर दिल्ली की जीत में कोई बाधा नहीं आने दी. दिल्ली अब अंक तालिका में 9 मैचों में तीन जीत के साथ छठे स्थान पर आ गई है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर बरकरार है. 11 मैचों में हैदराबाद की यह चौथी हार रही. दिल्ली के मो. शमी मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement

झटकों के बाद भी बढ़ती रही DD की पारी
दिल्ली ने पहले ओवर में तीन रन बनाए. लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने छक्का जड़ा. उस ओवर में 13 रन बने. लेकिन 40 के स्कोर पर संजू (24 रन) आउट हो गए. उनका विकेट मो. सिराज ने लिया. शिखर धवन ने कैच लपका. 72 के स्कोर पर कप्तान करुण नायर (39 रन) को सिद्धार्थ कौल ने भुवनेश्वर के हौथों कैच कराया.  ऋषभ पंत (34 रन) को मो. सिराज ने 109 के स्कोर पर लौटाया. श्रेयस अय्यर (33 रन) भी मो. सिराज के शिकार बने. दिल्ली को 148 के स्कोर पर चौथा झटका लगा.

हैदराबाद ने दिल्ली को 186 का टारगेट दिया
युवराज सिंह (70, 41 गेंदों पर) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयडेविल्स को 186 रनों का टारगेट दिया. युवराज और एम. हेनरिक्स ने बड़े संभलकर खेलते हुए स्कोर को 185/3 तक पहुंचाया. दिल्ली की ओर से मो. शमी ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि अमित मिश्रा को एक सफलता मिली. दिल्ली की ओर से संजू सैमसन और कप्तान करुण नायर ने पारी का आगाज किया.

Advertisement

धीमी शुरुआत के बाद खुले युवराज
स्लॉग ओवर्स में युवराज और हेनरिक्स (नाबाद 25 रन) ने जरूर तेजी दिखाई. दोनों ने 8.2 ओवर में 93 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. युवराज ने टी-20 में अपनी 25वीं फिफ्टी पूरी की. इससे पहले केन विलियम्सन (24 रन) को मो. शमी ने पैवेलियन की राह दिखाई. 92 के स्कोर पर सनराइजर्स का तीसरा विकेट गिरा. युवराज सिंह ने धीमी शुरुआत की. उन्होंने 15 गेंदें खेलने के बाद पहला चौका लगाया.

बड़ी पारी खेल नहीं पाए वॉर्नर-धवन
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने पहले ओवर में चार रन दिए. वॉर्नर ने मैच का पहला चौका लगाया. इसके बाद वार्नर ने तीसरे ओवर में जयंत को मैच का पहला छक्का भी लगाया. लेकिन 53 के स्कोर पर वॉर्नर (30 रन) को मो. शमी ने बोल्ड कर हैदराबाद को पहला झटका दिया. धवन (28 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. 75 के स्कोर उन्हें अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी में फंसाया.श्रेयस अय्यर ने वह कैच लपका.

दिल्ली ने टॉस जीता, गेंदबाजी ली
फिरोज शाह कोटला पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता. उसने गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने एंजेलो मैथ्यूज और जयंत यादव को मौका दिया. जहीर खान इस मैच में भी नहीं खेले. आईपीएल-10 के 40वें मैच में हैदराबाद और दिल्ली आमने-सामने रहे.

Advertisement

हेड टू हेड: हैदराबाद vs DD

दोनों के बीच 10 मुकाबले हुए हैं. जिनमें से हैदराबाद मे 6 मैच जीते , जबकि 4 में उसे हार मिली.

 प्वाइंट टेबल

टीम     मैच

  जीते

हारे

बेनतीजा

प्वाइंट

रन रेट

मुंबई     10

   8

2

0

16

+0.427

कोलकाता 10

   7

3

0

14

+0.849

हैदराबाद  11

   6

4

1

13

+0.659

पुणे      10

   6

4

0

12

-0.179

पंजाब    9

   4

5

0

08

+0.228

दिल्ली   9

   3

6

0

06

-0.094

गुजरात   10

   3

7

0

06

-0.323

बेंगलुरु   11

   2

8

1

05

-1.441

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, कोरी एंडरसन, जयंत यादव, के. रबाडा, अमित मिश्रा, मो. शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मो. सिराज.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement