एक वक्त था जब विराट और अनुष्का लोगों की नजरों से खुद को बचाकर चलते थे लेकिन अब डेटिंग की दुनिया के इस नए कपल को आए दिन कई इवेंट्स पर एक साथ देखा जा सकता है.
आईपीएल 8 की ओपनिंग सेरेमनी में अनुष्का शर्मा परफॉर्म भी करने वाली हैं. अनुष्का के अलावा शाहिद कपूर, फरहान अख्तर, रितिक रोशन और प्रितम भी परफॉर्मेंस देंगे. यह भी खबर है कि टवेंटी- 20 लीग के इस 8वें सीजन की ओपनिंग को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान होस्ट करेंगे.
इस खास ओपनिंग सेरेमनी में खेल और एंटरटेनमेंट के बीच सभी आठों टीमों के कप्तान भी मौजूद होंगे. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इस इवेंट में स्टार्स और प्लेयर्स मिलकर इस समारोह की रौनक बढ़ाते नजर आएंगे.
aajtak.in