iPhone 5S की कीमतें कम करने की तैयारी में ऐपल, सिर्फ ऑनलाइन मिलेगा: रिपोर्ट

आने वाले समय में भारतीय बाजार में iPhone की कीमतें 15000 रुपये से शुरू हो सकती हैं. क्योंकि कंपनी अब iPhone 5S को सिर्फ ऑनलाइन बेचने की तैयारी में है और इसके अलावा iPhone SE 20000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा.

Advertisement
iPhone 5S (Reuters) iPhone 5S (Reuters)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

ऐपल अपने चार साल पुराने iPhone 5S की कीमतों में कटौती करने की तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन आज भी लोगों की पसंद है, क्योंकि इसका साइज लोगों को पसंद आता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे भारत में प्राइस की कटौती करके 15,000 रुपये तक कर सकती है. हाल ही में रिपोर्ट्स आ रही थीं कि Apple भारत में एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर दिवाली तक शुरू कर सकता है. ऐसे में iPhone 5S को सस्ता करके मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए इसे सिर्फ ऑनलाइन बेच सकती है.

Advertisement

इकॉनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तीन इंडस्ट्री एक्जिक्यूटिव ने कहा है कि कंपनी ने पहले ही रिटेलर्स को इस बात से अवगत करा दिया है कि आने वाले समय में iPhone 5S को सिर्फ ऑनलाइन बेचा जाएगा. यानी रिटेल स्टोर में इसकी सप्लाई कम कर दी जाएंगी.

इसके बाद iPhone SE ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिकने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसकी शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये होगी. मौजूदा दौर में iPhone 5S 18 हजार रुपये में बेचा जाता है. अगर ऐसा हुआ तो इस सेग्मेंट के एंड्रॉयड स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है. क्योंकि भारत में ऐपल के शौकीनों की कमी नहीं है और जब बात सस्ते iPhone की हो तो लोग इसे खरीदेंगे ही चाहे इसे चार साल पहले ही लॉन्च क्यों न किया गया है.

जट स्मार्टफोन्स को मिल सकती है टक्कर
शाओमी, मोटोरोला, ओप्पो, वीवो और लेनोवो जैसी चीनी कंपनियों को ऐपल की स्ट्रैटिजी से टक्कर मिल सकती है . क्योंकि जब 15 हजार रुपये में iPhone 5S मिलेगा तो ऐपल के फैंस निश्चित तौर पर इसका रूख करेंगे. हालांकि यह पुराना जरूर है और उस हिसाब से इसके स्पेसिफिकेशन्स और प्रोसेसर भी पुराने हैं.

Advertisement

iPhone SE एक ऐसा स्मार्टफोन है जो नया है और इसके स्पेसिफिकेशन भी नए हैं. इसे एक साल पहले लॉन्च किया गया है और इसका साइज भी छोटा है. ऐसे में जिन्हें छोटी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पसंद है उनके लिए ये बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. चूंकि इसे कंपनी अब ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 20 हजार की शुरुआती कीमत के साथ बेचेगी ऐसे में कस्टमर्स दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले इसे तरजीह दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement